बॉलीवुड के सुल्तान यानी सलमान खान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल खबर ये है कि सलमान की जिंदगी में कैटरीना, यूलिया को छोड़कर किसी नई गर्लफ्रेंड ने एंट्री कर ली है. आपको बता दें कि सलमान खान जब भी किसी नई एक्ट्रेस के साथ नजर आते है तो उसके साथ उनके प्यार के चर्चे शुरू हो जाते हैं. यह अंदाजा लगाया जाने लगता है कि वह उनकी नई गर्लफ्रेंड है. कहा जा रहा है कि 'दबंग-3' में वलूचा डिसूजा संग दिख सकते हैं सलमान खान!