'आजतक' के फ्लैगशिप शो 'सीधी बात' में इस बार मेहमान थे योग गुरु बाबा रामदेव. उनसे दलितों के बीजेपी से छिटकने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि काफी हद तक किसान भी अभी नाराज चल रहे हैं. पीएम ने अभी वादा किया है कि वो उनकी आय 2 से 3 गुणा बढ़ाना चाहते हैं, अब उसको अमल में लाना पड़ेगा. देखें- इस मुद्दे पर और क्या बोले बाबा रामदेव.