कांग्रेस पार्टी बिना किसी शर्त के दिल्ली में सरकार बनाने के लिए आम आदमी पार्टी को समर्थन देने को तैयार है लेकिन फिर भी अरविंद केजरीवाल सरकार बनाने से बच रहे हैं. आजतक के साप्ताहिक कार्यक्रम सीधी बात में ‘आप’ नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि समर्थन तो कांग्रेस का जाल है. उन्होंने कहा कि जनता ने हमें नैतिक जीत दी है, लेकिन बहुमत का आंकड़ा नहीं दिया.