संजय दत्त अपनी बायोपिक संजू की रिलीज के बाद पहली बार मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने आजतक के विशेष प्रोग्राम "सीधी बात" में शिरकत की. संजय दत्त ने अपनी फिल्म की अलग-अलग तरह से हो रही आलोचनाओं पर भी बात की. संजू में दिखाए मीडिया के रोल और उससे नाराजगी पर बात करते हुए संजय ने कहा- " मुझे मीडिया से एक पैसे की नाराजगी नहीं है. संजू में मीडिया विलेन नहीं है."