छोटे पर्दे पर स्वयंवर रचाने के बाद शादी से इनकार करने वाली राखी सावंत अपने बचाव पर उतर आई हैं. कार्यक्रम 'सीधी बात' में उन्होंने कहा कि वह स्वयंवर तो सच का ही था, पर वहां पहुंचने वाले लड़के ही ड्रामा थे. उन्होंने कहा कि इस बार वे अपनी मां को साथ रखकर ही स्वयंवर रचाएंगी.