ये रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा, दादी और सुवर्णा सब मिलकर आज कान्हा जी के चरणों में कीर्ति की खुशी की दुआ मांग रहे हैं. कीर्ति के दिल पर जो चोट लगी है उसे कम करने के लिए उसका भाई कार्तिक भी काफी मेहनत कर रहा है. कीर्ति और नक्ष के जीवन में भूचाल आया हुआ है. सबमें ये डर है कि कहीं दोनों का रिश्ता टूट न जाए. देखिए आगे क्या हुआ.