टीवी शो ये है मोहब्बतें में भल्ला हाउस में नवरात्रि का त्योहार मनाया जा रहा है. साथ ही दो परिवारों का मिलन हो रहा है. रमन और इशिता ने कन्याओं को बड़े ही प्यार से भोज कराया जा रहा है. पूरा भल्ला परिवार नवरात्रि की खुशियों में डूबा हुआ है. होने वाले दामाद रोहन भी इसमें शामिल हुए हैं.
The festival of Navaratri is being celebrated at Bhalla House in the TV show Yeh Hai Mohabbatein.