टीवी सीरियल आप के आ जाने से में वेदिका के ऊपर बड़ी मुसीबत आ गई है. वे नए लफड़े में पड़ती हुई नजर आ रही हैं. वेदिका के घर पर महिला पुलिस का एक गुट उनके नाम का अरेस्ट वॉरेंट लेकर आ गई हैं. पुलिस को देख वेदिका चकित रह जाती हैं और उनसे अपना गुनाह पूछती हैं. पुलिस ने बताया कि वेदिका ने पंक्ति नाम की लड़की पर खौलता हुआ तेल डाल कर उसे जान से मारने की कोशिश की है. आरोप सुन कर वेदिका घबरा गई हैं. पंक्ति की मां ने वेदिका पर ये आरोप लगाया है. अब देखना ये होगा कि वेदिका को आगे और क्या क्या सहन करना पड़ सकता है.
In tv serial Aap Ke Aa Jane Se Vedika in big trouble. Pankti mother called police to arrest Vedika. And reason behind that is a big surprise for her. Police came to Vedika house and said that they are present there to arrest her because she tried to kill Pankti.