सीरियल कयामत की रात में स्क्रीन के पीछे आज कालासुर कर रहे हैं राघव और चुड़ैल के साथ मस्ती. कालासुर बन गए हैं बेबी डॉल. वे इस गाने पर दोनों को डांस सीखाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन ऑन स्क्रीन फिर से कालासुर राघव और वैदेही की जिंदगी में काल बनकर आ गया है.