सीरियल नामकरण में अवनि की दुनिया लगभग तबाह हो चुकी है. दरअसल, उनके नील ने कर ली है मिताली से शादी. ये सब देखकर अवनि की आंखों से आंसू आ गए. नील भी वैसे कम बेचैन नहीं हैं. तो देखिए कैसे नील और अवनि की इस लव स्टोरी का हैप्पी एंडिंग होता है.