टीवी सीरियल आपके आ जाने से में रोमांचक ट्विस्ट आ गया है. सबको अपनी उंगली पर नचाने वाली बड़ी अम्मा खुद पागलों की तरह नाचती हुई नजर आ रही हैं. उनकी ये हालत घर के बाकी सदस्यों के लिए एक रहस्य बन गई है. किसी को समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर उन्हें हुआ क्या है. वे अनारकली की वेशभूषा में हैं और अजीब ढंग से डांस कर रही हैं. वेदिका ने प्लान के तहत बड़ी अम्मा को किसी नशीले पदार्थ के साथ इंजेक्ट कर लिया है. वे ये सब अपने बेटे को पाने के लिए कर रही हैं.
In tv serial aapke aa jaane se badi amma is dancing.