scorecardresearch
 
Advertisement

दिव्या भटनागर का स्पेशल डे आउट, बताया कैसे रखे सफाई

दिव्या भटनागर का स्पेशल डे आउट, बताया कैसे रखे सफाई

टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में नजर आ चुकीं टीवी एक्ट्रेस दिव्या भटनागर ने बताया है कि कैसे कोरोना वायरस से बचने के लिए घर के अंदर शख्स सफाई का पूरा ध्यान रखे. औरों की तरह दिव्या भी कोरोना के चलते घर में कैद हैं. उनके साथ सास बहू और बेटियां की टीम ने क्वालिटी टाइम स्पेंड किया और ये जानने की कोशिश की कि वे घर में सफाई के लिए क्या करती हैं और किस तरह से अपना टाइम कर सकते हैं.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai fame Divya Bhatnagar special dayout with the team of Saas Bahu aur Betiyaan. On this occasion She told how to prevent herself in house and how to engage yourself in order to not get bore.

Advertisement
Advertisement