scorecardresearch
 
Advertisement

होने जा रही है शिवांश की शादी, क्या होगा मन्नत का

होने जा रही है शिवांश की शादी, क्या होगा मन्नत का

टीवी सीरियल इश्कबाज में शिवांश की शादी होने जा रही है. उनकी लाइफ में सोनिया नाम की एक लड़की आ गई है. दोनों घरवालों की सहमती से ये शादी हो रही है. ऐसे में मन्नत ने शिवांश संग शादी के जो सपने सजाए हैं वो सब खतरे में आ गए हैं. अब ये देखने वाली बात होगी कि मन्नत का क्या होगा जब उन्हें इस बात का पता चलेगा कि उनके प्यार शिवांश की शादी किसी गैर लड़की संग होने जा रही है. मन्नत इस बात पर क्या रिएक्ट करेंगी और सीरियल में सोनिया संग उनकी बॉन्डिंग कैसी होगी, आने वाले सीरियल में ये देखना रोचक होगा.

In tv serial Ishqbaaz, In Shivansh life, new girl have entered. Shivansh is going to marry Shivani. Both are family friend and Mannat is totally unaware of this. It will be exciting to see how she will react on this.

Advertisement
Advertisement