सीरियल तुझसे है राब्ता में कल्याणी कचरे की गाड़ी में बैठी हुई हैं. वे कुछ ढूंढ रही हैं. आखिर में ये कचरे का डिब्बा मल्हार के थाने में पहुंच गया है. दरअसल, मल्हार की इज्जत बचाने के लिए कल्याणी ने सब किया है. बीवी को कचरे की गाड़ी में देखकर मल्हार शॉक्ड रह जाते हैं. बाद में जब मल्हार को सच्चाई को पता लगता है कि तो उनकी गलतफहमी दूर हो जाती है.
In serial Tujhse Hai Raabta, Kalyani caught in garbage truck. At last, the garbage truck reached Malhar police station.