सोनी टीवी के शो श्री गणेश में शिव का रोल प्ले कर रहे एक्टर मलखान सिंह ने सास, बहू और बेटियां की टीम के साथ पूरा एक दिन बिताया. मलखान पंजाब से हैं और मुंबई में अपनी रियल लाइफ वाइफ के साथ रहते हैं. फिटनेस फ्रीक मलखान सिर्फ सलाद और डाइट फूड ही खाते हैं ताकि उनकी बॉडी रोल के लिए फिट रहे. मुंबई में उनका घर बहुत ही शानदार है जिसे मलखान ने बुद्धा के रंग में रंगा हुआ है.