स्टार प्लस के शो इश्कबाज में जष्न का मौका है और इसे सेलिब्रेट करने के लिए घर की बहू गौरी की दोस्त बरेली से अपने दो दोस्तों के साथ बर्फी लेकर पहुंच गई है. जी हां, टीवी के इस पॉपुलर शो में फिल्म बरेली की बर्फी की स्टार कास्ट पहुंची और ओबरॉय खानदान के साथ जमकर नाच गाने का मजा लिया. बता दें कि शो में अनिका और विक्रम की सगाई चल रही है. वहीं बरेली की बर्फी की टीम को गौरी के खास दोस्त के रूप में दिखाया जा रहा है.