scorecardresearch
 
Advertisement

सौम्या को लग गई हरमन के प्यार की हथकड़ी

सौम्या को लग गई हरमन के प्यार की हथकड़ी

कलर्स के शो शक्ति में एक बार फिर से हरमन और सौम्या के रोमांस का सिलसिला शुरू हो गया है. बैंकाक से बचकर वापस अपने घर पहुंचे इस कपल की जिंदगी में प्यार फिर से लौट रहा है. तभी तो देखिए एक-दूसरे के हाथ बंधें होने के बाद भी हरमन को सौम्या पर प्यार आ रहा है लेकिन सौम्या अपने पति की हरकतों से परेशान हो रही हैं. बता दें कि पिछले एपिसोड्स में दिखाया गया था कि कैसे सौम्या बैंकाक में एक सेक्स रैकेट में फंस जाती हैं और फिर हरमन उन्हें बड़ी मुसीबत झेलकर बचा कर लाते हैं.

Advertisement
Advertisement