जीटीवी के शो पिया अलबेला में आखिरकार पूजा और नरेन के बीच सब ठीक हो गया है. पूजा को बचाने के बाद नरेन ने उससे अपने प्यार का इजहार कर दियाा है. अब देखना मजेदार होगा कि आगे शो में क्या ट्विस्ट आने वाला है. बता दें कि पिछले एपिसोड में पूजा की रिहाई के लिए निकले नरेन और उनकी मां पर रास्ते में जानलेवा हमला होता है और उनकी कार हादसे का शिकार हो जाती है. बता दें कि पिछले एपिसोड में पूजा आज अपनी सासू मां के लिए कान्हा की चौखट पर जा पहुंची हैं ताकि उनके सिर की सारी बलाएं पूजा अपने ऊपर ले लें. वहीं पूजा और नरेन को पता नहीं है कि उनके घर में ही कोई है जो उन्हें नुकसान पहुंचाना चाहता है.