कलर्स के लाडो के सीजन 2 में अनुष्का की शादी के बाद से सारी कहानी उलट गई है. ससुराल में रोज नए अत्याचार का सामना कर रही अनुष्का के हाथ पर मेरी दादी चोर है का टैटू बनवा दिया गया है. वहीं दूसरी तरफ बड़ी खबर ये है कि शो में अम्माजी का किरदार प्ले कर रही एक्ट्रेस मेघना मलिक ने शो को अलविदा कह दिया है. खबर के मुताबिक मेघना शो में अपने रोल से खुश नहीं थीं. सीरियल में उनसे ज्यादा अनुष्का (अविका गौर) के रोल पर फोकस किया जा रहा है. पिछले कुछ एपिसोड्स से मेघना नहीं दिख रही हैं. शो में फिलहाल अनुष्का और युवराज की शादी का ट्रैक चल रहा है.