सास, बहू और बेटियां के प्रोग्राम आपके सितारे, आपके संग में मिलिए टीवी एक्ट्रेस अंकिता शर्मा से. चड़ीगढ़ की ये पंजाबी कुड़ी सोशल मीडिया पर डांसिंग दीवा बनकर छाई हुई है. अंकिता कलर्स के शो स्वाभिमान में रैना किरदार में नजर आ रही हैं जो चौहान परिवार की छोटी लेकिन समझदार बहू है. सास, बहू और बेटियां की टीम ने अंकिता के साथ जाना कैसी है उनकी रील से लेकर रियल तक की स्टोरी.