'रिश्ता लिखेंगे हम नया' के सेट पर आज चल रहा है रतन सुसाइड ड्रामा. आज रतन अपनी जान लेने पर उतारू हैं. वे खाई की ओर बढ़े चले जा रहे हैं. लेकिन उनकी पहरेदार बन गई हैं दिया. वे उन्हें बचाने की कोशिश कर रही हैं. लेकिन दिलचस्प ये है कि रतन की जान बचाने वाले की ही वे जान लेने पर तुले हैं.