scorecardresearch
 
Advertisement

SBB: कृष्ण और बलराम का कंस के योद्धाओं से मल युद्ध

SBB: कृष्ण और बलराम का कंस के योद्धाओं से मल युद्ध

परमावतार श्रीकृष्ण में आज चल रहा है कृष्ण और बलराम का मल युद्ध. नन्हे कृष्ण कंस के योद्धाओं को धूल चटा रहे हैं. दरअसल, मामा कंस ने कृष्ण को नुकसान पहुंचाने के लिए अपने खुंखार योद्धा भेजे थे, लेकिन उन्हें क्या पता कि कृष्ण और बलराम मिलकर उन्हें ही मात दे देंगे. चूंकि, रियल लाइफ में कृष्णा हैं सलमान खान के फैन, इसलिए उनका सुल्तान की तरह दंगल करना तो तय है.

Advertisement
Advertisement