scorecardresearch
 
Advertisement

साहिल-वेदिका को क्यों निकाला घर से?

साहिल-वेदिका को क्यों निकाला घर से?

प्यार करना तो आसान है पर प्यार को निभाना बहुत मुश्किल होता है. इस बात का अंदाजा आज साहिल और वेदिका को जरूर हुआ होगा. जब साहिल के पापा ने वेदिका को धक्का दिया तो साहिल वेदिका के सपोर्ट में आ खड़े हुए. इस बात से गुस्सा होकर जब साहिल के पापा ने साहिल पर हाथ उठाया तो वेदिका साहिल की ढाल बनकर खड़ी हो गईं. इसके बाद जब घर वाले साहिल-वेदिका को घर पर रखने को तैयार नहीं हुए तो दोनों ने घर छोड़ने का फैसला ले लिया.

In the serial Aapke Aa Jane Se, When father of Sahil hits Vedika, Sahil stands in the support of Vedika. the family members of Sahil did not like this act of Sahil. After this whole fight Vedika along with Sahil left their house.

Advertisement
Advertisement