scorecardresearch
 
Advertisement

समीर के घर में नैना का गृहप्रवेश, करेंगी नई पारी की शुरुआत

समीर के घर में नैना का गृहप्रवेश, करेंगी नई पारी की शुरुआत

टीवी सीरियल ये उन दिनों की बात है में समीर और नैना की शादी हो गई है. नैना ने समीर के घर में प्रवेश कर लिया है. अब वे समीर के साथ अपने जीवन की शुरुआत नए सिरे से करेंगी. नए घर में नए माहौल के बीच जिंदगी बसर करने को लेकर नैना काफी उत्साहित हैं. इसके अलावा वे इस बात से सबसे ज्यादा खुश हैं कि जिस समीर से वे प्यार करती थीं उनके साथ अपना बाकी का जीवन जिएंगी.

In tv serial Yeh Un Dino ki Baat Hai Sameer and Naina is now a married couple. Naina has entered in Sameer house and both are going to start the new journey of their life.

Advertisement
Advertisement