प्यार पाने के लिए क्या क्या नहीं करना पड़ता. कितने पापड़ बेलने पड़ते है. ये कोई प्यार करने वाले से ही पूछे. और जहां एक फूल दो माली वाला मामला हो वहां तो मार भी खाना पड़ता है. अब देखिए ना राज, अवनी से इश्क फरमा रहे हैं तो समर्थ को मार खानी पड़ रही है.