रमन बिल्कुल बदल गए हैं. इशिता को भूलकर निधि को घर ले आए हैं रमन. संतोषी की भर गई मांग. संतोषी की मांग में है सिंदूर, लेकिन किसके नाम का है ये सिंदूर. सामने खड़े हैं दो दूल्हे. दोनों में हो रही है लड़ाई. नकली कोकी को पड़े थप्पड़, तेवर हुए तितर-बितर.गोपी-कोकी का कमाल तो देखो, ये सास-बहू की जोड़ी कमाल है.