स्वरागिनी में स्वरा का प्यार वापस पाने के लिए संस्कार कृष्णा बनता है. दोनों में नजदीकियां आने लगती हैं, लेकिन ये बात स्वरा से प्यार करने वाले साहिल को नापसंद होती है. इसलिए वह कृष्णा का भेद महेश्वरी परिवार के सामने खोल देता है.