नागिन 2 का पैक अप हो गया है. शो के स्टार कास्ट ने आखिरी एपिसोड की शूटिंग कर ली है. शूटिंग के लास्ट डे सबने जमकर मस्ती की. मौनी रॉय, अदा खान और करणवीर बोहरा ने लुंगी पहन कर लुंगी डांस भी किया.वहीं, दिव्यांका त्रिपाठी दहिया के पति विवेक दहिया भी अपने नच का कमाल दिखा रहे हैं. देखिए उनका हाई स्पीड डांस.