दर्शकों ने पिछले लंबे वक्त तक टीवी एक्ट्रेस मीरा देवस्थले को चकोर की तरह देखा है. अब मीरा विद्या बनकर छोटे पर्दे पर दर्शकों से मिलने आ रही हैं. तो आज एसबीबी मीरा देवस्थले के साथ बिताने जा रहा है पूरा एक दिन. इन पूरे दिन में हम जानेंगे कि वह अपने नए किरदार विद्या में ढलने के लिए क्या कुछ करती हैं और किस तरह से होता है उनका मेकअप. साथ ही साथ हम उनके साथ घूमेंगे पूरी मुंबई.