टीवी शो कुल्फी कुमार बाजेवाला में कुल्फी को स्कूल में एडमिशन मिल गया है. कुल्फी के एडमिशन के पीछे उनके दो पापाओं (सिकंदर-तेवर) का इमोशनल ड्रामा है. दरअसल, कुल्फी आज आईं तो थी इस स्कूल में एडमिशन लेने, लेकिन लवली ने प्रिंसिपल के दिमाग के दिमाग में कुल्फी के लिए पैदा कर दिया शक. और प्रिंसिपल को लगा कि कुल्फी ने चीटिंग करके सारे सवालों का सही सही जवाब दिया है. इसीलिए उन्होंने कुल्फी को एडमिशन देने से मना कर दिया था. लेकिन कुल्फी ने अपनी सच्चाई साबित करके एडमिशन ले लिया.
Kulfi has got admission in the school at Kulfi Kumar Bajvala. Following the admission of Kulfi, there is an emotional drama of his two papa.