scorecardresearch
 
Advertisement

मां से थप्पड़ खाने के बाद अनुराग को हुआ प्रेरणा से प्यार का अहसास

मां से थप्पड़ खाने के बाद अनुराग को हुआ प्रेरणा से प्यार का अहसास

टीवी शो कसौटी जिंदगी की में अनुराग को हो गया है प्रेरणा के लिए प्यार का अहसास. अपनी मां से थप्पड़ खाने के बाद वो आ गए हैं प्रेरणा के घर. यहां पर उन्हें इस बात का अहसास हुआ है कि उन्होंने अब तक जो कुछ भी किया है वो प्रेरणा के ही लिए किया है. इससे पहले प्रेरणा और अनुराग के बीच कश्मकश की स्थिति बनी रही. हालांकि अब दोनों को एक दूसरे के प्रति प्यार का अहसास होने लगा है.

In TV Show Kasauti Zindagi Kay 2 Anurag realised love for Prerna. He got slapped by his mother in a recent episode.

Advertisement
Advertisement