टीवी एक्टर्स ने फादर्स डे पर अपने अपने अंदाज में इस खास दिन को सेलिब्रेट किया. ये है मोहब्बतें के रमन भल्ला से लेकर इश्कबाज के शिवाय ने अपने पिता के लिए ये दिन खास बना दिया. इश्कबाज के शिवाय ने अपने पिता को एक शानदार शर्ट गिफ्ट की. ना सिर्फ इस बल्कि शक्ति की सौम्या से लेकर कई शोज के एक्टर्स ने खास अंदाज में इस दिन को सेलिब्रेट किया.