scorecardresearch
 
Advertisement

पिया और अंश की आशिकी, आंखों के जरिए हो रहा रोमांस

पिया और अंश की आशिकी, आंखों के जरिए हो रहा रोमांस

टीवी सीरियल नजर में पिया और अंश रोमांटिक डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों दरअसल डांस की प्रेक्टिस कर रहे हैं. इसी बीच दोनों के बीच रोमांस भी पनप रहा है. दोनों एक दूसरे को छुए बिना, आंखों ही आंखों में प्यार जता रहे हैं. टीवी सीरियल कसौटी जिंदगी की प्रेरणा ने क्रिसमस डे की तैयारियां शुरू कर दी हैं. सेट पर टीम के साथ मिल कर वे सेट को सजा रही हैं.

In tv serial Nazar, Ansh and Piya are preparing for dance performance. During this time they both started romancing and had a great time together. Without touching each other both are dancing.

Advertisement
Advertisement