टीवी शो गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा में गुड्डन और एजे के संगीत का जश्न मनाया जा रहा है. सारा घर खुशियों में डूबा है और घर की तीनों बहूरानियां अपना-अपना जलवा दिखा रही हैं. इतना ही नहीं सासू मां गुड्डन भी अपने डांस के टशन से बिखेर रही हैं जलवा. गुड्डन और एजे दोनों जानते हैं कि वो एक दूसरे से शादी नहीं करना चाहते लेकिन दोनों की मजबूरियां उन्हें इस बंधन में बंधने को मजबूर कर रही हैं.
It's time of celebration in TV show Guddan Tumse Na Ho Payega TV Show. All three wives are enjoying, dancing and welcoming Guddan and AJ for a New life.