'बालिका वधू' की 'आनंदी' प्रत्यूषा बनर्जी की मौत ने टीवी और फिल्म जगत को झकझोर कर रख दिया. प्रत्यूषा की मौत के बाद उनकी दोस्त मोनी रॉय अपना होशो-हवास खो बैठी. मोनी जब प्रत्यूषा की मौत के बाद उनके मृत शरीर को देखने गईं तो अपने पर काबू ना रख सकीं।