सीरियल दिल से दिल तक में पार्थ और टेणी, शॉरवरी की खोज में निकले हैं. दिन भर ट्राई करने के बाद उन्हें शॉरवरी तो नहीं मिलती है, लेकिन लगता है नैनीताल के बर्फीले मौसम में पार्थ को टेणी से प्यार हो गया है. दरअसल, जब शॉरवरी नहीं मिलती तो पार्थ और टेणी दोनों इमोशनल हो जाते हैं. तभी बर्फ गिरने लगती है. टेणी को बर्फ बहुत पसंद है, वो बाहर जाकर बर्फ में डास करने लगती है. यह सब देख पार्थ को बहुत अच्छा लगता है.