आपने अब तक अर्जुन और पूर्वी को ख्वाबों-ख्यालों में रोमांस करते हुए देखा होगा. लेकिन अब ये दोनों खुल्लम-खुल्ला रोमांस कर रहे हैं, अर्जुन पूर्वी को डेट पर जो ले आए हैं. अरे जनाब ये डेट कोई ऐसी-वैसी नहीं है, बल्कि ये तो है म्यूजिकल डेट.