डॉली बिंद्रा बिग बॉस के घर में सबसे लोकप्रिय प्रतिभागी रहीं. वहां से बाहर आते ही उन्हें कई ऑफर मिलते जा रहे हैं. अब खबर है कि वह इमैजिन पर प्रसारित हो रहे शो स्वयंवर-3 रतन का रिश्ता में डांस आयटम करने जा रही हैं.