केरल में NCC कैंप पर हमला कर सेना के एक अधिकारी की पिटाई की गई है. ये घटना 23 दिसंबर की रात की है जिसमें पिटाई का आरोप CPM की एक नेता भाग्य लक्ष्मी और बीजेपी के स्थानीय पार्षद प्रमोद और उनके समर्थकों पर है. सेना के अधिकारी पर हमले की ये घटना केरल के त्रिक्काक्कारा के केएमएम कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस की है.