जम्मू कश्मीर के श्रीनगर स्थित दाचीगाम नेशनल पार्क के लिढवास क्षेत्र में भारतीय सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन महादेव के तहत लश्कर ए तैयबा के शीर्ष आतंकवादी सुलैमान शाह उर्फ मूसा फौजी को मार गिराया. मूसा ने 22 अप्रैल 2025 को अनंतनाग जिले के बेसरन घाटी में हुए आतंकी हमले सहित छह बड़े हमलों को अंजाम दिया था.