आजतक के चुनावी शो राजतिलक का 'हेलिकॉप्टर शॉट' गुरुवार को हरियाणा के सोनीपत पंहुचा. साल 2009 में यहां कांग्रेस की जीत हुई थी, लेकिन दो बार से बीजेपी जीत रही है. चुनाव को लेकर क्या सोच रही है जनता? क्या हैं आम आदमी के मुद्दे? देखें 'हेलिकॉप्टर शॉट.'