मिशन राम मंदिर पर निकले श्री श्री रविशंकर का अयोध्या दौरा संपन्न, कहा, नतीजे में जल्दबाजी ठीक नहीं. अयोध्या में मंदिर के पक्षकारों से मुलाकात के बाद श्री श्री ने कहा, समझौता आसान नहीं, चाहे जितनी बार फेल हो जाउं.. कोशिश रहेगी जारी. श्री श्री ने कहा, मुलाकात से बन रहा है सकारात्मक माहौल, दोनों समुदायों के लोगों को आना चाहिए एक साथ.