पीएम मोदी की अपील के बावजूद नहीं रुक रहा गोरक्षकों का बवाल, गुवाहाटी में गोरक्षकों ने फिर कानून को लिया हाथ में गोरक्षकों ने तीन गाड़ियों को रोक कर मचाया उत्पात, ड्राइवर को बुरी तरह पीटा गोरक्षकों ने ट्रक और टैंपों ड्राइवर से मांगे कागजात, कथित तौर पर पेपर नहीं मिलने पर पिटाई.