दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में बेहद दर्दनाक हादसा हुआ. तीन मंजिला इमारत में आग लगने से दो बच्चों की मौत हो गई. एसी में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है. सेकेंड फ्लोर पर सो रहे 9 साल के एक लड़के और 7 साल की एक लड़की की मौत हुई. सूचना के एक घंटे बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया.