गुजरात में आज सियासी घमासान चरम पर होने की उम्मीद है. पीएम मोदी और राहुल गांधी की मौजूदगी राज्य का सियासी पारा चढ़ाए रखेगी. पीएम मोदी गुजरात में आज 4 रैली करेंगे. पीएम मोदी मोरबी, प्राची, पालीताना और नवसारी में सभा करेंगे. सुबह 9 बजे मोरबी में पीएम मोदी की पहली रैली होगी. 11 बजे प्राची, डेढ़ बजे पालीताना और साढ़े तीन बजे नवसारी में पीएम मोदी जनसभा करेंगे.पीएम मोदी के धुआंधार प्रचार कार्यक्रम को देखकर कांग्रेस ने आनन-फानन में अपनी रणनीति बदली है. कांग्रेस ने राहुल के दौरे का कार्यक्रम जारी किया है. राहुल आज सोमनाथ, जूनागढ़ और अमरेली जाएंगे.