JNU छात्रसंघ ने दिल्ली पुलिस पर लगाए संगीन आरोप, मार्च के दौरान बेरहमी से किया लाठीचार्ज. छात्रों का आरोप, जोरबाग में सड़क पर कर रहे थे शांतिपूर्ण प्रदर्शन, लाइट ऑफ कर चलाई गई लाठियां. छात्रों ने कहा, नया प्रस्ताव पूरी तरह वापस लिए जाने तक जारी रहेगा आंदोलन. मार्च में शामिल छात्रों को निशाने पर लिए जाने का भी आरोप, कहा- नोटिस देकर डराने की कोशिश. छात्रों की मांग, नोटिस के साथ अब तक दर्ज की गई सभी एफआईआर ली जाए वापस.