भारी बारिश से गुजरात के कई इलाके पानी- पानी.. सूरत में जल जमाव से ढह गई दीवार. सूरत में भी सुबह से हो रही है बारिश... स्कूलों में की गई छुट्टी. गुजरात के वडोदरा में जलजमाव.. स्कूल वैन को धक्का मारते दिखे बच्चे. वलसाड में भारी बारिश का जारी किया गया अलर्ट... NDRF टीम बचाव में जुटी . नवसारी में बारिश की वजह से कई इलाकों के रास्ते बंद.. 850 लोगों एनडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित निकाला.