राहुल से पहले जिग्नेश मेवाणी के प्रचार के दौरान कल लगे थे मोदी-मोदी के नारे. पीएम मोदी ने आज पालनपुर में की रैली. उमड़ी जबरदस्त भीड़. फिर से उठाया खुद के अपमान का मुद्दा. कांग्रेस पर साधा निशाना. पीएम मोदी ने कहा- कांग्रेस कर रही प्रचार बीजेपी सरकार अमीरों की हिमायती. कहा- कांग्रेस देखे अपना इतिहास, फिर बताए किस सरकार ने ली गरीबों की सुध. अंतिम दौर के प्रचार में बीजेपी भी नहीं रखना चाहती कोर कसर. पीएम मोदी की आज पालनपुर समेत गुजरात में 4 रैलियां.