किसानों के मुद्दों पर आज संसद का घेराव करेगी कांग्रेस, विरोध प्रदर्शन में राहुल गांधी भी हो सकते हैं शामिल. कांग्रेस के साथ-साथ किसानों के 41 और संगठन भी होंगे विरोध- प्रदर्शन में शामिल, संसद मार्ग पर जुटेंगे किसान. दिल्ली में विरोध मार्च के साथ ही देशव्यापी अभियान की होगी शुरुआत, 2019 में कांग्रेस हर जिले में करेगी प्रदर्शन. देखें- ये पूरा वीडियो.
Targeting Modi government on Farm crisis, Congress is all set to Gherao the Parliament House Today.