26 जनवरी से पहले दिल्ली पुलिस को मिली बहुत बड़ी कामयाबी, मुठभेड के दौरान अब्दुल सुभान कुरैशी नाम के खूंखार आतंकी को किया गिरफ्तार, साथियों के बीच पुकारा जाता था 'भारत का बिन लादेन'.अब्दुल सुभान ने दिल्ली सीरियल ब्लास्ट की ली थी जिम्मेदारी, NIA की मोस्ट वांटेड सूची में था शामिल, अब्दुल सुभान पर था 4 लाख का इनाम.